Back to News
भीलवाड़ा समेत 6 शहरों में अब दूषित पानी की होगी 'डिजिटल' निगरानी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड (आरपीसीबी) ने भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, बालोतरा, जयपुर और भिवाड़ी में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित पानी की प्रभावी रोकथाम और निगरानी के लिए कमर कस ली है। इसके तहत को आरपीसीबी बोर्ड जयपुर की एक विशेष टीम ने भीलवाड़ा का दौरा किया और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आधारित सीसीटीवी कैमरा प्रणाली लगाने के लिए संभावित स्थलों का अवलोकन किया। हालांकि मंडल की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के चलते दूषित पानी छोड़ने की प्रवृति पर अंकुश लगा है। इन शिकायतों के चलते ही यह कैमरे लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी।