Back to News
ट्रीटेड वेस्ट वॉटर रीयूज़ पर आज सेमिनार: उद्योगों को मिलेगी लाखों लीटर पानी की बड़ी राहत
डिज़ायर इंटीग्रेटेड वॉटर मैनेजमेंट की ओर से सोमवार शाम को चित्तौड़ रोड स्थित एक होटल में ट्रीटेड वेस्ट वॉटर के पुन: उपयोग पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रोसेस हाउस संचालकों, जिंदल सॉ लिमिटेड सहित शहर के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से सीवरेज के पानी को कुवाड़ा स्थित एसटीपी प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद वर्तमान में कोठारी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसी पानी को उद्योगों के उपयोग योग्य बनाने के लिए जयपुर की डिज़ायर इंटीग्रेटेड वॉटर मैनेजमेंट कंपनी ने हाल ही में नगर निगम के साथ एमओयू किया था।